ग्रामीणों ने बरकट्ठा HP गैस एजेंसी के विरुद्ध की शिकायत ,कहा गैस एजेंसी के कर्मियों ने मूल्य से अधिक राशि की कर रही है उगाही ।
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हज़ारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखण्ड क्षेत्र में मां गायत्री एचपी गैस एजेंसी होम डिलीवरी के नाम पर वसूले गए पैसे के विरुद्ध बरकट्ठा के ग्रामीणों हस्ताक्षयुक एक लिखित मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को आवेदन दिया है जिसमे गेस एजेंसी ने होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों के अधिक पैसे लिए है इस बाबत स्थानीय मुखिया बसन्त साव ने आवेदन में कारवाई की मांग की है
ज्ञात हो आवेदन के अनुसार गैस एजेंसी ने सर्वप्रथम होम डिलेवरी के नाम पर बरकट्ठा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में सिलेंडर ढोने के नाम पर पैसे लिए हैं साथ ही गोदाम से ग्राहकों के द्वारा उठाव पर भी 27 रुपये की राशि नही लौटाई गयी है यह अनियमितता पिछले 2 वर्षों से जारी है इस बाबत मां गायत्री एचपी गैस एजेंसी के संचालक भोला यादव ने कहा यह सब बेबुनियाद बात है सिलेंडर ढोने वाले कोई ड्राइवर खलासी अधिक पैसा लिया है तो इसकी जानकारी हमें नहीं है जैसे ही कोई ग्राहक मुझे यह जानकारी देता तुरन्त उसपर हम करवाई करेंगे ।ग्रामीणों ने आवेदन को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त उपायुक्त हजारीबाग, एसडीओ बरही को भी प्रतिलिपि भेजे हैं ।