क्षेत्र में गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रहा है: केदार साव
बरकट्ठा संवददाता:ईश्वर यादव
बरकट्ठा : नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन के कारण क्षेत्र में कई गरीब परिवारों के बीच खाने पीने कि समस्या उत्पन्न होने लगी। ऐसे में भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव ने हर गरीब का सुध ले रहे हैं। गुरुवार को धरहरा गांव में सहिया लोगों के बीच मास्क एवं गलब्स वितरण कर सहिया लोगों को प्रोत्साहित किया वहीं कोनहारा कला,बंडासिंघा आदि गांवों में गरीब असहाय लोगों को घर पहुंच कर चावल आलू तेल आदि खाद्य सामग्री मुहैया करा रहा है।
मौके पर केदार साव ने कहा कि गरीबों का सेवा करना हर प्रतिनिधि का कर्त्तव्य बनता है। और ऐसे कार्य में वरिष्ठ प्रतिनिधियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस आपदा संकट में कोई गरीब भुखा नहीं सोऐ इसका ख्याल हर किसी को रखना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी असहाय जरुरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाता है। तो मुझे सुचित करें। मौके पर सहिया साथी गुंजा देवी, सहिया चिंता कुमारी, सुमित्रा देवी,बेबी देवी, कंचन कुमारी, संगीता देवी, कुमारी विनिता,नीलम देवी, मीना देवी,शंकर प्रसाद, दशरथ मोदी आदि लोग मौजूद थे।