Breaking Newsदेशबिहारराजनीति

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन में आत्मसयंम जरूरी: दिलीप कुमार मिश्रा

 

पटना संवददाता: अनूप नारायण सिंह 

 

बिहार : स्पेक्ट्रम एजूसोल्यूशंस बोरिंग रोड चौराहा पटना के प्रमुख दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए वर्तमान समय में हम सबको आत्म संयम रखना अति आवश्यक है I देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए ठोस कदमों से कोविड-19 के विस्तार पर रोक लगी है I लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों के वजह से बीच-बीच में इसमें इजाफा हो जा रहा है I अभी भी ऐसे हजारों लोग हैं जो महामारी की स्थिति में लॉक डाउन के प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं I इस स्थिति में कोरोना महामारी के फैलने का खतरा अभी भी बना हुआ है I इस वैश्विक महामारी को रोकने के काम, बीमार लोगों की देखरेख में लगे लोग तथा वे लोग जो कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने से लगे सभी योद्दाओं के प्रति आभार प्रकट करते है I संपूर्ण देशवासी अपने धौर्य शक्ति की उदारता का परिचय देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, प्रोटोकॉल का पालन करें I साथ ही जब तक खतरा पूरी तरह से टल नहीं जाता है तब तक सब लोग स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों का भली भांति पालन करें I यही हम सब के लिए हितकर होगा I


अपने समय का सदुपयोग करते हुए इस समय में एकांत वास होकर मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को स्वाध्याय करने शिक्षकों से ऑनलाइन समझ नहीं आने वाले प्रश्नों का हल प्राप्त करने की भी अपील की साथ ही साथ इस वर्ष बोर्ड एग्जाम दे चुके छात्रों को सिलेबस के अनुसार खुद से स्वाध्याय करने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कुरौना संकट के बाद बिहार के छात्रों को उनका संस्थान मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी में विशेष रियायत देगा तथा छात्रों को किस्त में शुल्क जमा करने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी. संकट के इस दौर में उन्होंने आम लोगों को पुरे परिवार के साथ टेलीविजन पर धार्मिक कथाएं, भजन, रामायण आदि देखकर अपने समय को सार्थक बनाएं I अपने घरो में नित्य कर्पूर, घी या तेल का दीपक दिखाए, इससे घरों में मौजूद हानिकारक जीवाणु-विषाणु आदि स्वतः नष्ट हो जाएगा I
इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तरह से हमारे देश के योद्धा, पुलिस-प्रशासन, सफाईकर्मी, डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, मीडियाकर्मी, नगर निगम के अधिकारी दिन रात अपनी परवाह किए बगैर निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं I मै आप सबसे आग्रह करता हूँ कि वैसे लोगों को पुष्पमाला पहनाकर, पुष्प वृष्टि करके या उनके समक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तालियां बजाकर या सैलूट कर उनकी हौसला आफजाई करें I

Related Articles

Back to top button