Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेशहेल्थ

कोरोना ने लोगों को मौत के साथ हर व्यवस्था को बिगाड़ा……..

कोरोना ने लोगों को मौत के साथ हर व्यवस्था को बिगाड़ा........

कोरोना ने लोगों को मौत के साथ हर व्यवस्था को बिगाड़ा……..

संवाददाता :ईश्वर यादव

बरकट्ठा : वैश्विक महामारी कोरोना जहां लोगों के लिए मौत का कहर बरपाया वहीं इंसान की सारी व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया। खासकर मध्यम वर्ग के साथ साथ गरीब तबके के लोग जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। उनके सामने भुखमरी कि समस्या उत्पन्न होने लगी है। लोगों की मानें तो शादी विवाह के लग्न में जहां गाडियां, साउण्ड, कपडे की व्यवासाय, बर्तन आदि खरीदारी से लोगों को जीवकोपार्जन चलता था। लेकिन कोरोना महामारी को लेकर सरकारी आदेशानुसार सभी पर ग्रहण लग गया। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का शिक्षा पर पडा है। सरकार जहां ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने के कारण शिक्षा से वंचित रहे हैं। जिन अभिभावकों के पास सेलफोन है। लेकिन बिजली बाधित रहने से मोबाइल चार्ज की समस्या बनी रहती है। बच्चे ऑनलाइन क्लास में उन्हें समझने की समस्या उत्पन्न होती है। बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों में चिंता का विषय बना हुआ है। पढ़ाई के जगह बच्चे खेलकूद में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। लॉकडाउन के कारण जहां लोगों को रोजीरोटी का समस्या उत्पन्न होने लगी है। वहीं बढती महंगाई ने गरीब तबके के लोगों कि कमर तोड़ दी है। व्यवसायियों ने आपदा को अवसर में बदल दिया है। महंगाई पर नियंत्रण सरकार का नहीं रहने से लोंगो के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न होने लगी है।

Related Articles

Back to top button