
कोरोना जांच करवा कर टीका अवश्य लें और अफवाहों से बचें:- मौलाना कयूम
संवाददाता: शोएब अख्तर
बरही:- कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के जिलों के सभी पंचायतों में कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कई इलाकों में लोग काफी जागरूक नजर आ रहे हैं। और कई इलाकों में अभी भी लोग जांच करवाने और टीकाकरण से दूर भाग रहे हैं। बरही अनुमंडलीय क्षेत्र में भी सीएचसी एवं गांव-गांव में कोरोना जांच शिविर लगाई जा रही है। लोग काफी संख्या में जांच करवा कर जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में काफी भीड़ देखी जा रही है। इसी क्रम में बरही मक्का मस्जिद के पेश इमाम कारी कयूम से बातचीत करने पर उन्होंने जोर देते हुए कहा की यह तो बिल्कुल सत्य है कि कोरोना महामारी हमारे देश हमारे क्षेत्र में विकराल रूप ले लिया है, जिससे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच करवाकर टीका लगवाना निहायत ही जरूरी है। कुछ लोग इसे अफवाह समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं, मैं उन लोगों से कहना चाहूंगा कि समय रहते आप अपना जांच करवा लें ताकि आप अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। अंत में उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरे नहीं समय रहते इसकी जांच करवा कर इलाज करवा लें और अफवाहों से बचें और टीका अवश्य लगवाएं।