कम्पनी दोहरी नीति का खेल खेलना बन्द करें।भू रैयत चट्टीबारियातु
चट्टीबारियातु के भू रैयतों ने रोजगार को लेकर खनन कार्य आज तीसरे दिन तक रखा बन्द।
चट्टीबारियातु के भू रैयतों ने रोजगार को लेकर खनन कार्य आज तीसरे दिन तक रखा बन्द।
कम्पनी दोहरी नीति का खेल खेलना बन्द करें।भू रैयत चट्टीबारियातु
केरेडारी:तपेश्वर कुमार
हजारीबाग/केरेडारी:केरेडारी प्रखंड के एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोल परियोजना के भू रैयतों के द्वारा रोजगार को लेकर गुरुवार से आज तीसरे दिन तक खनन कार्य रखा बन्द।
भू रैयतों का कहना है कि लगातार 4 से 5 महीनों से रोजगार को लेकर एनटीपीसी के अधिनस्त ऋत्विक कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा बार बार आश्वाशन दिया जा रहा है।रैयतों का आरोप है की चट्टीबारियातु एनटीपीसी कोल परियोजना के अधिकारियों के द्वारा बाहरियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है और तो और कुछ लोगों के पैरवी से रोजगार दिया जा रहा है।
कम्पनी की इस रवैये से चट्टीबारियातु के भू रैयत है परेशान तभी चट्टीबारियातु के सभी भू रैयत एक जुट होकर आज तीसरे दिन तक खनन कार्य ,काँटा घर एवं सी एच पी की कार्य को बन्द रखा है।रैयत अपनी हक और अधिकार के लिए सम्पूर्ण रूप से खनन कार्य बन्द कराया।वहीं एनटीपीसी कोल परियोजना के अधिकारियों के द्वारा केश कर धमकी दिया जा रहा है।लेकिन कम्पनी रोजगार देने की कोई बात नही कर रही है ।भू रैयतों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हम सभी भू रैयतों को रोजगार नही दिया जाता तब तक एनटीपीसी कोल खनन कार्य बंद रहेगी।मौके पर महेश महतो,मो ऊष्मान,मो रजाक,बिनोद महतो,सरजू ठाकुर, प्रभु राणा,सुरेश महतो,बब्लू महतो,भोला शर्मा,गुलदेव महतो,दशरथ महतो,दीपक महतो आदि कई महिला एवं पुरुष मौजूद थे।