Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

ओलंपिक संघ हजारीबाग की बैठक हुई संपन्न,आगामी 30 अगस्त को होगा सम्मान समारोह

सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा :– हर्ष अजमेरा।

ओलंपिक संघ हजारीबाग की बैठक हुई संपन्न,आगामी 30 अगस्त को होगा सम्मान समारोह

सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा :– हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग: ओलंपिक संघ हजारीबाग के द्वारा बुधवार को देर शाम आरोग्यम अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में एक बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से खेल से जुड़े सभी लोग मौजूद हुए।

बैठक मे बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उन्हें खेल के उपकरणों को जल्द से जल्द मुहैया कराना है। साथ ही आगामी 30 अगस्त को ओलंपिक संघ हजारीबाग के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव एवं भारतीय एथलेटिक्स दल के मैनेजर मधुकांत पाठक का सम्मान किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारतीय एथलेटिक्स दल के मैनेजर मधुकांत पाठक के नेतृत्व में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में ओलंपिक मे गोल्ड मेडल जीता था। हजारीबाग ओलंपिक संघ के लिए बड़े ही गर्व का विषय है। सम्मान समारोह का कार्यक्रम आरोग्यम अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारीबाग खेल संघ के सभी अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही जिले के सभी खेल संघ को ओलंपिक संघ से जोड़ने का आग्रह किया जाएगा।

मौके पर अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि सम्मान समारोह का कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा, हम सबों के लिए बड़ा ही गर्व का बात है भारतीय एथलेटिक्स दल के मैनेजर मधुकांत पाठक को सम्मानित करने का अवसर मिल रहा है। इस कार्यक्रम में सभी खेल संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित किया गया है।

बैठक में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा,उपाध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा, मोहम्मद अनवर हुसैन,प्रहलाद सिंह, मनन विश्वकर्मा, सचिव चंदेश्वर दास, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार साहू, उदय कुमार, हेमंत कुमार, बहादुर राम, सरोज मालाकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button