Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश

उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को डेमोटांड स्थित बिरहोर टोला का दौरा किया,बिरहोर परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण

 

हज़ारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट 

 

हजारीबाग : कोरोना संक्रमण के कारण जिले में पूर्ण तालाबंदी के दौरान बिरहोर परिवारों के गरीबों, असहायों, महिलाओं, बच्चो व जरुरतमंदों के बीच लॉक डाउन अवधि के दौरान आकस्मिक राहत पैकेट योजना के तहत राशन वितरण को लेकर उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को डेमोटांड स्थित बिरहोर टोला का दौरा किया।

उन्होंने गांव में जाकर लोगों से उनकी जरूरत व राशन वितरण में किसी प्रकार की दिक्कत के बारे में जाना तथा 60 बिरहोर तथा हरिजन परिवारों के बीच दो-दो किलो चूड़ा, आधा-आधा किलो चना, गुड़ का वितरण किया। कोरोना संक्रमण के मद्देन•ार उन्होंने लोगो से कहा कि आपस में दूरी बना के रहे और घरों में रहे। उन्होंने लोगो से कहा इस अवधि के दौरान आपको प्रशासन की तरफ से घर-घर अनाज पहुंचाया जाएगा इसलिए घरों से बाहर बिल्कुल ना निकले। जिला प्रशासन हर संभव मदद को लेकर कटिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button