हजारीबाग
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्र संघ ने समाजसेवी सह हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पौधा देकर सम्मानित किया। छात्र संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विक्की धान ने फलदार के साथ छायादार पौधे भेंट करते हुए कहा कि पिछड़े हुए आदिवासी समाज को सभी के सहयोग से आगे बढ़ाना है जिससे उनका निरंतर विकास हो सके। मौके पर समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि झारखंड की रीढ़ आदिवासी हैं। झारखंड के मूल निवासी होने के कारण सदानों को उनके विकास में और उनके समाज को बेहतर बनाने का कार्य करना चाहिए। आदिवासी संस्कृति झारखंड में हरियाली के प्रतीक है और इससे प्रदेश भी गौरवान्वित होता है। मैं समाज के लिए हमेशा पहल करता हूं जिससे कि एक सूत्र में सभी लोगों को बांधकर पारदर्शिता से विकास किया जाए जिससे उन्हें कभी कोई पिछड़ा नहीं कहे। इस दौरान उन्होंने समाज को विश्व आदिवासी दिवस का बधाई दिया। मौके पर विभावि छात्रसंघ अध्यक्ष विक्की कुमार धान, उपाध्यक्ष आनंद मरांडी, सचिव अशोक टोप्पो, संत कोलंबस कॉलेज समिति अध्यक्ष राहुल बांडों, उपाध्यक्ष रोशन कुमार टोप्पो, सुरेंद्र कुमार पासवान, आनंद सिंह, आदर्श सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।