Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

आजादी के अमृत महोत्सव पर जेएसएलपीएस ने किया कौशल मेले का आयोजन

चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्टl

चलकुशा: चलकुशा पंचायत भवन परिसर में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कौशल मेला लगाया गया। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री समरेश भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सखी मंडल की दीदीयों द्वारा स्वागत गान एवं पुष्प माला के साथ उनका स्वागत किया गया। एवं मुख्य अतिथि ने कहा कि आज प्रखंड के विकास की कल्पना जेएसएलपीएस की सखी मंडल के बिना नहीं की जा सकती। दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना एवं उन्नति के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वालंबी बनें। कार्यक्रम का संचालन शिव रमण कुमार, जिला प्रबंधक ने किया। बीडीओ ने बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। कहा कि कौशल विकास कर स्वावलंबी बनें। वहीं महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपमें में गुणों की कमी नहीं है जरूरत है उनके गुणों को निखारने की। जिला प्रबंधक सह संचालक शिवरमण कुमार ने कहा कि इस मेला शिविर के माध्यम से 18 से 35 वर्ष तक के युवक एवं 45 वर्ष तक की महिलाएं जो कम से कम कक्षा 5 से ऊपर पढ़ी लिखी हो, उसे निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का प्रयोजन है और फिलहाल इसका कैंपिग चलेगा। उक्त मेला में युवक- युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवाएं। आयोजित मेला शिविर में साही एक्सपोर्ट एवं आई एल एफ एस ने मेला में विभिन्न प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। मेला शिविर में बीडीओ समरेश भंडारी, डीएम स्किल शिवरामण कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, बीपीएम देव कुमार, राजेश कुमार, अनुराग कुमार, बिरसी देवी समेत सैकड़ों युवक-युवतियाँ शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button