आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटन कला संस्कृति युवा एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन…..
गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पर्यटन कला संस्कृति युवा एवं खेलकूद विभाग सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा आयोजित एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिले के नगर भवन में जिला प्रशासन के सौजन्य से किया गया कार्यक्रम को मनमोहक बनाने के लिए बी एन एस डी ए वी, दिल्ली पब्लिक स्कूल ,कस्तूरबा बालिका विद्यालय गिरिडीह ,कस्तूरबा बालिका विद्यालय बेंगाबाद ,आईना और कला संगम की टीम के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम और छांऊ, नाटक
प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलको विशिष्ट अतिथि एनडीसी सुदेश कुमार डीपीआरओ रश्मि सिन्हा जिला शिक्षा अधीक्षक विजय कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
जिसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
वही कई देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा किया गया वही आईना और कला संगम के द्वारा बहुत ही सुंदर नाटक की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम का मंच संचालन मुन्ना कुशवाहा ने किया ।