हृदय विदारक सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति और दो मवेशी की मौत
ज़िप अध्यक्ष मुनिया देवी परिवार वालों को दी सांत्वना
हृदय विदारक सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति और दो मवेशी की मौत मौक़े पर पहुची ज़िप अध्यक्ष मुनिया देवी परिवार वालों को दी सांत्वना
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत हरला पंचायत के ग्राम गादी मे प्रातःलगभग 4:30 बजे लालमणी महतो अपने हल और दो काडा के साथ खेत की ओर जा रहे थे की रास्ते मे एक अज्ञात ट्रक की चपेट मे आने से मौक़े पर लालमणि महतो एवं उनके दोनों मवेशी की मौक़े पर मौत हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी पा कर ज़िला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना का विवरण ली एवं पीड़ित परिवार को ढाढ़स बँधाये साथ ही पुलिस प्रशासन को आवश्यक छान बिन कर अज्ञात वाहन को ढूँढने एवं आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दी।
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने का निर्देश दी।
मौक़े पर युवा समाजसेवी मनीष कुमार ने कहा की आय दिन इस प्रकार की सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है इसपर सरकार एवं विभाग को विशेष पहल करते हुए यातायात को सुरक्षित बनने की दिशा मे काम करना चाहिए। स्पीड ब्रेकर , बैरिकेटिंग , स्पीडोमीटर जैसी सुविधाओं मुहैया करवाने से ही सड़क दुर्घटना पर क़ाबू पाया जा सकता है ।पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मनीष ने कहा की परिवार के सुख दुख मे साथ हूं।