Breaking Newsताजा खबरबिहार

हाइड्रोसील रोगियों का होगा मुफ्त इलाज

4 मार्च से लगेंगे कैंप

संयुक्ता न्युज डेस्क

बलिया – क्टर बॉर्न के नोडल अधिकारी ड़ॉ० अभिषेक मिश्रा ने बताया की अपर निदेशक मलेरिया एवं बीबीडी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिन्हित किए गए हाइड्रोसील रोगियों का जिला अस्पताल में 4 मार्च से कैंप लगाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नवंबर-दिसंबर माह में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया था। जिसमें 325 हाइड्रोसील के मरीज चिन्हित हैं। चिह्नित मरीजों के लिए शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में 4 मार्च से कैंप लगाकर ब्लॉक वार नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।

इस कार्य हेतु प्रति मरीज रुपया 300 की प्रोत्साहन तथा रुपया 100 के परिवहन भत्ते का भी प्रावधान है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हाइड्रोसील के मरीज जिला चिकित्सालय में संचालित होने वाले इस विशेष कैम्प का लाभ उठाएं एवं कुशल चिकित्सकों से अपनी जांच एवं आवश्यकतानुसार नि:शुल्क ऑपरेशन कराएं.

Related Articles

Back to top button