हजारीबाग ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग : हजारीबाग के सर्किट हाउस में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे । उन्होंने सरकार द्वारा किए गए कोरोनावायरस लड़ाई के प्रयासों का जायजा लिया हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत आरोग्यं कोरेन्टीन सेंटर का भी जायजा लिया । जहां आइसोलेशन वार्ड और वेंटिलेटर की व्यवस्था का बखूबी निरीक्षण किया इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड महामारी के दौर से गुजर रहा है । आज झारखंड लाचार और बेबस है क्योंकि पिछड़ा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जब हमारी और मुख्यमंत्री जी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुआ था तो मैंने उनसे गुहार लगाई थी कि आज झारखंड को वेंटिलेटर मास्क दवाइयां और भोजन की आवश्यकता है ।
माना कि आप दूसरे दल के नेता जरूर हैं लेकिन प्रधानमंत्री का पद सबके लिए होता है इसलिए आप हमारे भी प्रधानमंत्री हैं आप पर हमारा भी अधिकार बनता है आज मनरेगा एवं जीएसटी का जो पैसा हमारा बकाया है वह कृपया हमें दें ताकि हम झारखंड की जनता को कोरोना के संकट से उबारने में उस पैसे का सदुपयोग कर सकें । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक बार भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने झारखंड का हाल चाल नहीं पूछा , उनका व्यवहार सौतेला लगा । हम आशा करते रहे कि एक बार पूछ लेते झूठा ही सही, तो क्या जाता । इसके अलावा प्रधानमंत्री जी के द्वारा 5 अप्रैल को लोगों से किए गए निवेदन पर भी उन्होंने प्रहार किया और कहा कि इस वैश्विक महामारी में भी प्रधानमंत्री राजनीति कर रहे हैं और अपना नफा नुकसान देख रहे हैं अगर इस तरह के कृत्यों से महामारी भाग जाती है तो 9 मिनट क्या हम 9 दिन तक ऐसे काम करने के लिए तैयार हैं । अति आवश्यक वस्तुएं एवमं अति आवश्यक कार्य में लगे लोगों को सिर्फ बातों से समर्थन करते रहें और धरातल पर कोई काम उनके लिए न करें । ऐसा करना ठीक नहीं। हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी और हमारी सरकार झारखंड की जनता के साथ खड़ी है और करोना कि खिलाफ इस लड़ाई में हम जीतेंगे हम इसका भरोसा दिलाते हैं l