Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2023 संपन्न, सदर विधायक ने दिया सभी को बधाई

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2023 संपन्न, सदर विधायक ने दिया सभी को बधाई

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2023 संपन्न, सदर विधायक ने दिया सभी को बधाई

हज़ारीबाग:  हजारीबाग की ख्यातीपुर्ण और ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2023 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति और अमन के साथ संपन्न कराने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हज़ारीबाग के सभी अखाड़ाधारी, क्लबों के सदस्यों, आम- आवाम, रामभक्त, सद्भावना से जुड़े लोग, समाजसेवी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रामनवमी महासमिति के लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन और प्रेस- मीडिया के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी ।

 

साथ ही विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी की परंपरा में अड़चन डालने के लिए तमाम प्रकार की कोशिशें की लेकिन हजारीबाग के सनातन प्रेमियों ने पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष अतिरिक्त जुनून और उत्साह के साथ उनके कुत्सित मंशा पर पानी फेर दिया और पूर्ण वैभव के साथ पारंपारिक तरीके से रामनवमी जुलूस- 2023 को संपन्न करके एक नया इतिहास रचने का काम किया ।

हजारीबाग रामनवमी की परंपरा वर्तमान वर्ष पूरे उत्कर्ष और वैभव पर दिखा और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। झांकियों के अवलोकन के लिए विशाल जनसैलाब भी उमड़ा। विधायक श्री जायसवाल ही हैं जिन्होंने जनता की आकांक्षाओं को सपलीभूत बनाने के लिए हर मंच तक उनकी आवाज बनकर आवाज बुलंद किया। जिसके परिणाम स्वरूप आज हजारीबाग के जन-जन और कण- कण में श्री राम नाम की गुंजायमान हुई और हजारीबाग इंटरनेशनल रामनवमी की परंपरा अछुन्न रह सकी ।

Related Articles

Back to top button