सावन की पहली सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक उमड़ा आस्था का जनसैलाब
सावन की पहली सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक उमड़ा आस्था का जनसैलाब
सावन की पहली सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक उमड़ा आस्था का जनसैलाब
गिरिडीह: सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले भर के शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। कोरोना के कारण 2 वर्षों बाद इस वर्ष सावन की पहली सोमवारी को जिले भर के विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला। सोमवारी पर श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे लगे थे। इसको लेकर सभी शिवालयों की ओर से सावन की शुरुआत के साथ ही तैयारी पूरी कर ली गई थी। मंदिरों का रंग रोगन कर विभिन्न किस्म के लाइटों से सजाया गया है।
सावन की पहली सोमवारी पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिला। सदर प्रखंड के उदनावाद स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, पुलिस लाइन स्थित पुरातन शिवालय, शास्त्री नगर स्थित शिव मंदिर, दुर्गा मंडप, झंडा मैदान स्थित पुराना जेल परिसर मंदिर, बरगंडा शिव मंदिर, बरमसिया, अरगाघाट, कृष्णानगर, पचंबा, कोलडीहा, मोहलीचुआ, सरिया स्थित हरिहर धाम मंदिर, झारखंड धाम मंदिर समेत विभिन्न प्रखंडों और गांव में स्थित शिवालयों में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला।
जिले के प्रसिद्ध दुखहरण नाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के मौके देर रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किए। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर परिसर में मत्था टेक कर भगवान शिव से जो भी मांगते हैं उनकी वह मन्नत अवश्य पूरा हो जाता है।
जिसको लेकर हम सभी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचे है। भक्तों ने कहा कि मंदिर परिसर में पहुंचते ही एक अलग प्रकार की उत्तेजना शरीर में प्रवाहित हो जाती है। इधर शिवालयों में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। विभिन्न भीड़ वाले शिवालयों में सुबह से ही पुलिस के जवान तैनात देखने को मिले।
गिरिडीह से मनोज कुमार की रिपोर्ट