सांसद जयंत सिन्हा के समक्ष सदर विधायक के खिलाफ कटकमदाग साइडिंग संचालन पर मुखर हुए ग्रामीण
संसदीय क्षेत्र में दर्जनों राइडिंग संचालित, मेरा कोई भागीदारी नहीं : जयंत सिन्हा
हजारीबाग
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा रविवार को कटकमदाग प्रखंड स्थित बानादाग कोल साइडिंग डंपिंग यार्ड का दौरा किया। उनका स्वागत स्थानीय ग्रामीणों ने फुल माला देकर किया। ग्रामीणों ने सांसद जयंत सिन्हा से कहा कि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल सीधे तौर से साइडिंग से संबंधित है। उनके माध्यम से ग्रामीणों को छला गया है। स्वयं बानादाग साइडिंग का संचालन करते हैं जिससे उनके भीतर 400 कर्मचारी कार्यरत है। सभी कर्मचारियों को अपना कमीशन काटकर भुगतान किया जाता है। मजदूरों को पूरी मजदूरी की भुगतान भी नहीं कह जाता है। ग्रामीणों ने सदर विधायक पर आरोप लगाया और कहा कि इसमें पहुंच वर्षों से डंपिंग यार्ड का संचालन विधायक महोदय द्वारा किया जा रहा है जिससे फसल उगाने में लाले पड़ गए हैं। न ही किसानों को एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक समेत उसके ठेकेदार जमीन का मुआवजा देते हैं और ना ही किसी प्रकार का कोई रोजगार का साधन स्थानीय ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराते है। अब किसान बानादाग साइडिंग पर अपना आपा खो रहा है। जल्द ही व्रत आंदोलन क्या जाएगा। मौके पर समाजसेवी सह हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, भैया अभिमन्यु प्रसाद, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, अजय राणा, मुखिया उदय कुमार साव, सुधीर कुमार, तापेश्वर प्रसाद, रिंकू कुमार, नरेश प्रसाद, सहदेव प्रसाद, सुकूल प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, तिलेश्वर कुमार, बबलू कुमार, अजय कुमार, मिथुन कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रकाश गोप, वीरेंद्र यादव, अशोक यादव, कृष्णा कुमार यादव, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, घनश्याम प्रजापति, दीपन प्रजापति, सुनील प्रसाद, राजेंद्र राणा, बबलू गोप, तुलसी साव, नवीन सिंह, पिंटू सिंह, पिंटू कुमार, मनोज कुमार, मो कादिर, मुकेश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चंदन कुमार, शंभू ठाकुर, सचिन कुमार राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो
____
ग्रामीणों को मिलेगा उचित मुआवजा : सांसद
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि कटकमदाग प्रखंड स्थित बाना दाग साइडिंग मैं कार्य कर रहे एनटीपीसी कंपनी और उससे सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग से उचित मुआवजा की मांग की जाएगी। साथी ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। सांसद ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दर्जनों कॉल साइडिंग संचालित जिसमें मेरा कोई हिस्सेदारी और नातेदारी नहीं है। मैं ग्रामीण और रैयतों साथ न्याय के लिए संसद में आवाज बुलंद करूंगा, जिससे कटकमदाग के किसानों की खेती को बचाए जा सके।
____
कंपनी और उसके सहयोगियों ने रैयतों को बना दिया गुलाम : मुन्ना सिंह
समाजसेवी सह सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा कि कटकमदाग के ग्रामीणों को एनटीपीसी कंपनी का उसके सहयोगी कंपनी ठेकेदारों ने गुलाम बना दिया। जिसे अपनी ही भूमि के स्वामी आज मुआवजा और रोजगार के लिए दरबदर भटक रहे हैं। श्री सिंह सांसद जयंत सिन्हा से अपील किया कि ग्रामीणों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। नहीं तो ग्रामीणों के इस आंदोलन को तीव्र किया जाएगा।
___
डंपिंग यार्ड के नाम पर रैयतों का लूट लिया गया जमीन : प्रियंका कुमारी
जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि बानादाग में डंपिंग यार्ड के नाम पर रैयतों की जमीन लूट ली गई। कई बार इसका लिखित आवेदन उपायुक्त के माध्यम से सरकार को दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसे एनटीपीसी कंपनी और उसके सहयोगियों का मनोबल और अधिक बढा।
____
सांसद कटकमदाग के ग्रामीणों के लिए करे पहल : उदय साव
कटकमदाग के मुखिया उदय साव ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा स्थानीय ग्रामीणों के लिए पहल करे जिससे उन्हें संपूर्ण तरीके से खेती करने के आजादी मिले। एनटीपीसी कंपनी को हिदायत देने का कार्य करें जिससे उन्हें उचित मुआवजा और स्वच्छ वातावरण में जीने का अधिकार प्राप्त हो सके।