Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

सहिया साथी प्रशिक्षक संघ की ओर से एक दिवसीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया

सहिया साथी प्रशिक्षक संघ की ओर से एक दिवसीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया

सहिया साथी प्रशिक्षक संघ की ओर से एक दिवसीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया

निरसा: मलय गोप

 

 धनबाद: सहिया साथी प्रशिक्षक संघ की ओर से बुधवार को निरसा में धनबाद जिला की सहियाओ एक दिवसीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया जिसमें निरसा, बाघमारा, झरिया, बलियापुर, टुंडी, धनबाद की सहिया उपस्थित हुई पूरे जिले की लगभग 400 सहिया इस कार्यक्रम में शामिल हुए |

आश्चर्य हो रहा है की 2007 से सहिया जिले के विभिन्न गांव में काम कर रही है इसके बावजूद उनको मात्र दो हजार रुपया मिल रहा है। वह भी प्रोत्साहन राशि है मानदेय नहीं जबकि कोविड-19 से लेकर तमाम कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है इनके कारण ही शिशु मृत्यु दर मात्री मृत्यु दर में कमी आई है। फिर भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की गई थी सभी को अलग से ₹1000 करके कोविड-19 का भुगतान करेंगे जो नहीं किया गया। उन्होंने जिले के तमाम सहिया को एक मंच पर आने की अपील की झंडा बैनर या पार्टी से मतलब नहीं है सब लोग एक हैं और एकता बनाकर हम अपने हक और अधिकार को ले पाएंगे। कूल 8 सूत्री मांग को लेकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें सहिया को 24 हजार रुपया प्रत्येक माह दिया जाए, कर्मी का दर्जा हो स्थाईकरण हो, रेस्ट रूम की व्यवस्था हो, दुर्गा पूजा से पहले कोविड-19 का पैसा भुगतान हो, शहरी क्षेत्र के बैठाए गए सहिया साथी को वापस किया जाए, ग्रामीण और शहरी में भेदभाव खत्म हो, पूरे जिले में एक जैसा रजिस्टर का नियम हो। सभी को एंड्राइड फोन दिया जाए। सैया का कोड भी मिले। इन तमाम सवालों को लेकर 23 सितंबर को सिविल सर्जन कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button