मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने मक्का की फसल को पूरी तरह से किया नष्ट
किसानों ने की फसल मुआवजे की मांग
.संयुक्ता न्यूज डेस्क
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित परचीपारा पंचायत में भारी बारिश और ओलावृष्टि से कई किसानों की मक्का की फसल बर्बाद हो गयी है. बता दें कि भारी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की सोने की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। कुछ दिनों बाद रायगढ़ क्षेत्र के एक किसान को फसल खराब होने के कारण आत्महत्या करते पाया गया। हल्की बारिश और मूसलाधार बारिश से मक्का की फसल पूरी तरह तबाह हो जाने से किसानों के सिर में चिंता का माहौल है. ऐसे समय में विभागीय अधिकारियों के सहयोग के लिए आगे आएं और मदद के लिए हाथ बढ़ाएं तो कुछ हद तक किसान भाइयों को फायदा होगा.ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश से जिले के कई गांवों और आसपास के खेतों में सफेद चादर बिछ गई। इससे सब्जियों, तिलहन और दलहन की फसल को नुकसान पहुंचा है। आलू के खेत की क्यारियां ओले के टुकड़ों से भर गईं। ठंड में भी इजाफा हुआ है। किसानों ने बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुई क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।