Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।विद्या भारती द्वारा आयोजित 34 वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत कबड्डी की प्रतियोगिता 10 अक्टूबर को अंबाला,हरियाणा में संपन्न हुआ।

प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने बताया कि अंडर-14 में हमारे भैया ने कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल हुए। विद्या भारती को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है।मौके पर प्रधानाचार्य ने वंदना सभा में विजेता भैया को पदक, प्रमाण पत्र,जर्सी आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि इसका श्रेय विद्यालय की कोच अनिता कुमारी एवं बच्चों के माता-पिता को जाता है।

इस कबड्डी दल में भैया अनिकेत कुमार कप्तान,आनंद शर्मा उप कप्तान,ओम शर्मा,सौरभ कुमार, राहुल कुमार,जीवन दास,संतोष यादव,जयंत कुमार, प्रिंस कुमार और लक्ष्मण चौधरी ने टीम भावना से श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया।वहीं बेहतर संचलन हेतु उत्तर-पूर्व क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार अपने होनहार भैया के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Related Articles

Back to top button