Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
समाजसेवी ने बीसीओ को अन्य प्रभार से मुक्त करने की मांग–
समाजसेवी ने बीसीओ को अन्य प्रभार से मुक्त करने की मांग–
बरकट्ठा: स्थानीय समाजसेवी दर्शन सोनी ने सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर प्रखंड के बीसीओ को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त की मांग की है।उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि पीएमओ भारत सरकार,विधायक अमित कुमार यादव ,उपायुक्त हज़ारीबाग व डीएसओ हज़ारीबाग को प्रेषित की है।उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कारू राम बीसीओ के मूल पद पर पदास्थापित है।वहीं एमओ के अतिरिक्त प्रभार में है।जिससे किसानों व पैक्स में कोई काम नही हो पा रहा है।किसानों को ना तो समय पर बिज,खाद,केसीसी व फसल बीमा का लाभ मिल पा रहा है और ना ही धान क्रय केंद्र का लाभ मिल पाया।जिससे किसान व आम अवाम परेशान है।