सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय सदस्य निर्मल जैन के नेतृत्व में एक टीम
सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय सदस्य निर्मल जैन के नेतृत्व में एक टीम
सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय सदस्य निर्मल जैन के नेतृत्व में एक टीम
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय सदस्य निर्मल जैन के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को गिरिडीह पहुंची और सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला स्तरीय एक्सअधिकारियों के साथ बैठक की। इस जिला स्तरीय बैठक में जिलाधिकारियों के अलावे डॉक्टर पुलिस प्रशासन कई स्कूल के प्राचार्य व नगर निगम अधिकारी मौजूद थे। बाद में सड़क परिवहन मंत्रालय के सदस्य ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को इसकी विस्तृत जानकारी दी। टीम के सदस्य निर्मल जैन ने कहा कि बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में कुछ हिस्सों को तय समय के लिए ई-रिक्शा चालकों को चलाने दिया जाए। ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।
उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालक के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की नियमित जांच हो और ओवरलोड सवारी ना बैठाए। ओवरलोड सवारी बैठाने पर दुर्घटना की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि हेलमेट की जांच पार्किंग व्यवस्था जगह जगह ट्रैफिक से संबंधित बोर्ड समेत स्कूली बच्चों को जागरूक करने से संबंधित निर्देश दिया गया। प्रेस वार्ता में रोड सेफ्टी मैनेजर मोहम्मद वाजिद हसन, संजय झा, समाजसेवी नवनीत सोगानी, भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू दीपक पंडित आदि मौजूद थे।