हजारीबाग: दिन सोमवार को शिव मंदिर डाकडीह बरकट्ठा में संजय यादव के नेतृत्व में जन्माष्टमी महोत्सव बड़ा धूम धाम से मनाया गया । मंदिर को रंग बिरंग लाइट से सजाया गया एवं मटका फोड़ने का भी कार्यक्रम किया गया।गाँव के तमाम महिला, पुरूष, बच्चे एवं श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया। जन्माष्टमी का मुख्य आयोजनकर्ता संजय यादव, भुनेश्वर यादव ,महेश राम एवं मनोज राम थे। जन्माष्टमी एवं मटका कार्यक्रम का मुख्य सहयोगकर्ता मुखिया बसंत साव, कुंदन राम,सिकन्दर यादव,संजय यादव,अनुज यादव,सुनील यादव,लक्ष्मण यादव,परमेश्वर साव,महेश यादव,महादेव साव, बाँधी साव,राहुल राम,टिकन साव, पीताम्बर नायक,राजेश यादव,सोनू गोप, मुकेश यादव,बादल यादव,सुंदर यादव,रंजन यादव,सुनील राम इत्यादि लोग थे।
Check Also
Close