श्रुति शिवानी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पाई सफ़लता …..
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा: – प्रखंड के बरकट्ठा निवासी संजय दास की पुत्री श्रुति शिवानी ने वर्ग 6 में नामांकन के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफ़लता हासिल की।श्रुति शिवानी मध्य विद्यालय बरकट्ठा की छात्रा है।उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों की दी है।ख़ासकर शिक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन का सफ़ल योगदान रहा।उन्होंने कहा अच्छी रणनीति के साथ मेहनत से परीक्षा में सफ़लता हासिल की जा सकती है।