Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशमनोरंजनलाइव न्यूज़

श्री श्री चैत्र रामनवमी महासमिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

लालजी ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन

श्री श्री चैत्र रामनवमी महासमिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रामनवमी कि शुरुआत करने वाले स्व० गुरुसहाय ठाकुर के पौत्र लालजी ठाकुर ने रामनवमी महासमिति कार्यालय का किया उद्घाटन

लालजी ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन

हज़ारीबाग़ :- हज़ारीबाग़ की ऐतिहासिक ख़्याती प्राप्त श्री श्री चैत्र रामनवमी महासमिति” के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन दूसरे मंगला के मंगलवार को किया गया । मालूम हो कि रामनवमी कि शुरुआत करने वाले स्व० गुरुसहाय ठाकुर के पौत्र हैं लालजी ठाकुर । लालजी ठाकुर ने रामनवमी महासमिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। लालजी ठाकुर काफी समय से सामाजिक कार्यो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वयोवृध्द लालजी ठाकुर ने फीता काट कर उदघाटन किया।

इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष कुणाल यादव के साथ सभी राम भक्त ने कार्यालय का उद्घाटन के बाद कहा की राम नवमी को लेकर हर अखाड़ा व नगरपालिका क्षेत्र के घरों व दुकानों सहित अन्य स्थानों पर भगवा पताका लगाने की अपील की है। उद्घाटन के अवसर श्री कुणाल ने राम भक्तों को समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रोत्साहित किया। कहा की सामाजिक कार्यों से लेकर रामनवमी जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में आप सबों की भागीदारी शत प्रतिशत रहनी चाहिए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी महापर्व आपसी प्रेम ,भाईचारा , सौहार्द की रामनवमी बने इसके लिए हम सभी को नशा मुक्त करने का संकल्प लेना होगा। मौके पर रामनवमी संरक्षण समिति , कार्यकारी अध्यक्ष, बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास, पूर्व महासमिति अध्यक्ष मंजीत यादव, वीरेंद्र वर्मा वीरू, अमरदीप यादव , जे. पी. जैन, कृष्ण मुरारी, मंदीप यादव, करण सिंह, कुंदन कुमार, संतोष केशरी, नारद पांडे, पिन्टू गिरी, दिलीप उपाध्याय, वरुण यादव, मंदीप यादव, जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार, धर्मेंद्र शुक्ला, रविंद्र मेहता, मुन्ना, विक्रांत कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button