श्री दादी जी की निकली भव्य शोभा यात्रा जानिए खास बात
श्री दादी जी की निकली भव्य शोभा यात्रा जानिए खास बात
श्री दादी जी की निकली भव्य शोभा यात्रा
पलामू / मेदिनीनगर : श्री दादी जी की निकली भव्य शोभा यात्रा श्री रानी सती सेवा समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय पुनर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हो रहा है इसी क्रम में चौथे दिन शुक्रवार को श्री दादी जी श्री बालाजी महाराज एवं अन्य भगवान का नगर भ्रमण निकल गया यह नगर भ्रमण माली माला स्थित निर्माण अधीन श्री श्याम मंदिर स्थल से होते आदत रोड जय भवानी सॉन्ग चौक पंचमोहन चौक डाबर मोर चम्मोहन चौक एमजी रोड होते हुए इस यात्रा की भव्यता काफी स्वभाव में थी आगे आगे महिलाएं अपने अस्त्रों के साथ में 500 से ज्यादा महिला पुरुष इस शोभायात्रा में शामिल थे इसी क्रम में रास्ते में श्री पप्पू श्राप एवं उनके पूरे परिवार ने दादी जी के लिए चरण पादुका अर्पण करने हेतु झांसी स्वरूप में इस शोभायात्रा जगह-जगह पुष्प वर्षा की बौछार लगी हुई थी बैंड बाजा ढोल नगाड़े के साथ पूरा शहर श्री दादी जी के आशीर्वाद से भाव विभोर हो गया मारवाड़ी समाज के गनमैन प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं बाहर से भी कई गण मन व्यक्ति आए हुए थे श्री रानी सती मंदिर रांची के मुख्य ट्रस्ट श्री जलन की रथ में श्री दादी जी की सेवा में लगे हुए थे
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री श्याम मित्र मंडल ने विशेष आयोग दिया एवं सारे पूजन एवं निशान की व्यवस्था उन्होंने ही की इस कार्यक्रम में सुरेश भिवानिया आलोक सांवरिया मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज तुलस्यान संदीप केजरीवाल संजय विमल उदयपुरिया राजेश अग्रवाल विकास सिंघानिया एवं कई दादी भक्त कई दिनों से विशेष परिश्रम कर रहे हैं कल विशाल भंडारी की भी व्यवस्था की गई है ।