श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में सस्नेह बांटे गए वस्त्र एवं सामग्रियां
श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में सस्नेह बांटे गए वस्त्र एवं सामग्रियां
श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में सस्नेह बांटे गए वस्त्र एवं सामग्रियां
गिरीडीह: सामाजिक कार्यों में संलग्न,ब्रह्मज्ञानी विलक्षण भक्ति के मूर्तिमंतस्वरूप, विराट मातृत्व हृदय से ओत-प्रोत और विशुद्ध धर्म के पुरोधा-प्रचारक, अध्यात्म शिखर पर आसीन ब्रह्मनिष्ठ पूर्ण सद्गुरु ‘मां ज्ञान’ के पावन जन्मोत्सव भाद्रशुक्ल चतुर्थी के उपलक्ष में श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में रहने वाले रहने वाले वृद्ध माताओं एवं बुजुर्गों के लिए वस्त्र,सबों को चप्पल, मच्छरदानी, भोजन, भोजन बनाने के बर्तन एवं रोजमर्रा की सामग्रियों का वितरण किया गया। बताया गया कि परम वंदनीया मां ज्ञान द्वारा सभी सामग्रियों को अपने देखरेख में पैकेट बंद करवा कर वृद्धाश्रम भेजा गया है।
आवश्यक, उत्तम सामग्री पाकर सभी वृद्धों के चेहरों पर काफी प्रसन्नता दिखती सबों ने वितरण कर्ताओं को खूब आशीर्वाद दिया।
श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट से सिद्धांत कंधवे के द्वारा बताया गया कि सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव के उपलक्ष में कल दिनांक 31 अगस्त 2022 को *वृहत् रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 250 से 300 के बीच रक्त यूनिट संग्रह का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ सत्संग भजन एवं *सद्गुरु मां ज्ञान* का दिव्य उद्बोधन भी होगा। ट्रस्ट परिवार ने गिरिडीह वासियों से अपील की है कि इस मानवता के महायज्ञ में शामिल होकर स्वयं को कृतार्थ करें।