श्रद्धालुओं के लिए महाबर युवा वाहिनी ने रास्ते को कराया समतलीकरण
श्रद्धालुओं की समस्याओं को दुर करना हम सभी का कर्तव्य -- सुशील हितैषी
संवाददाता बरकट्ठा :- प्रखंड अंतर्गत कोसमा स्थित महाबर बाबा मंदिर में श्रावण पूर्णिमा सह रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुऐ महाबर युवा वाहिनी के तत्वावधान में महाबर मोड़ से लेकर मंदिर तक सड़क समतलीकरण एवं अनावश्यक झाड़ियों की साफ सफाई किया गया।युवा वाहिनी अध्यक्ष सुशील हितैषी ने कहा कि श्रद्धालुओं की समस्याओं को दुर करना हम सभी का कर्तव्य बनता है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर महाबर युवा वाहिनी के द्वारा वृक्षारोपण, शरबत वितरण, और राखी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्य में मार्गदर्शक राजेंद्र पासवान झारखंड ग्रामीण पुलिस,अध्यक्ष सुशील कुमार हितैषी,उपाध्यक्ष उमेश पासवान, विकाश प्रसाद उर्फ विक्की, सत्यम भारती,मंटू प्रसाद,मनोहर प्रसाद ,सुनील प्रसाद,रामेश्वर पासवान,प्रभात गुप्ता,राजू प्रसाद,राजू कुमार ,अभिजीत दास,मुन्ना कुमार,राजेश प्रसाद,पवन कुमार , रमन प्रसाद,मनोज प्रसाद, लालमणि प्रसाद, अनिल मंडल, रामचंद्र साव,किशोर पंडित ,नारायण राणा,अरुण कुमार , बजरंग साव, मुकेश कुमार समेत आदि लोग शामिल थे।
—