पटना – बिहार सरकार ने सरकारी शिकक्ष बनने का सपना देखने वालों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. बता दें कि राज्य सरकार 6 सूत्रीय मॉडल पर बजट पेश करने के बाद तत्परता दिखाते हुए वैंकसीयों पर खास ध्यान दे रही है. बता दें कि अगले महीने यानी अप्रैल महीने से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए बहाली दी जाएगी. जिसके तहत बीएड कर चुके सभी अभियार्थी अपने योग पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि सरकार 40 हजार 506 प्रधान शिक्षक, मध्य विद्यालयों के लिए 6 हजार 421 प्रधानध्यापक के लिए रिक्तियों निकाली जाएगी. जिसके लिए राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के बीच बातचीत से आपसी सहमति बन गई है.
Related Articles
Check Also
Close