शास्त्री नगर मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
शास्त्री नगर मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
शास्त्री नगर मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले की मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने कि मांग को लेकर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शास्त्री नगर के पपिन्द्र कुमार, मुकेश यादव, दीपक बरनवाल और रितेश सराक शामिल थे। इस संबंध में शास्त्री नगर निवासी पपिन्द्र कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर एक घनी आबादी वाला मोहल्ला है। मोहल्ले की मुख्य सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन लगातार होता रहता है। इसी मार्ग पर उसरी नदी घाट से बालू लदे ट्रैक्टरों का काफी स्पीड से बेलगाम तरीके से आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों एवं मोहल्ले में स्थित मंदिरों में पूजा करने वाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है।
तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए शास्त्री नगर की मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाना काफी जरुरी है। मोहल्ला निवासी मुकेश यादव ने कहा कि विधायक जी ने उक्त मांग पर पहल करते हुए हर संभव सहयोग करने आश्वासन दिया है।