Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
विपक्ष ने खराब बजट बताते हुए किया हंगामा
विधायक ने उठाया रोजगार का मामला
संयुक्ता न्युज डेस्क
रांची – सदन में हंगामे के बीच स्पीकर डॉ रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था. बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक वेल में आ गए. प्रश्नकाल को बाधित करने का प्रयास किया. भाजपा ओबीसी आरक्षण, जल्द पंचायत चुनाव कराने, सरकार के बजट को सबसे खराब बजट बताते हुए हंगामा किया. इसके बाद स्पीकर ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इधर, सदन में माले विधायक विनोद सिंह ने रोजगार का मसला को उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि रोजगार देंगे, अगर रोजगार नहीं दे सके तो बेरोजगारी भत्ता देंगे. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.