Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

विंध्य बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड सतना में दीनदयाल आई.टी.आई. चित्रकूट के छात्रों का हुआ शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण

विंध्य बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड सतना में दीनदयाल आई.टी.आई. चित्रकूट के छात्रों का हुआ शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण

विंध्य बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड सतना में दीनदयाल आई.टी.आई. चित्रकूट के छात्रों का हुआ शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण

 

चित्रकूट: दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा संचालित दीनदयाल औधौगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई.) के कोपा, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं फिटर के छात्रों ने शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण के तहत रविवार को सतना की विंध्य बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड का अवलोकन किया। साथ ही वहां पर किस प्रकार से काम किया जाता है उसको बारिकी से समझा।

 

प्रशिक्षाणार्थियों को अध्ययन व शोध कार्य हेतु प्रथम व अंतिम वर्ष में नजदीकी उद्योगों व कार्यशालाओं में औधेगिक भ्रमण की व्यवस्था की जाती है। दीनदयाल आईटीआई के इन सभी छात्रों को उद्यमिता विद्यापीठ के दीनदयाल परिसर से रविवार की सुबह उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक श्री मनोज सैनी एवं आईटीआई के प्राचार्य श्री संजय दुबे तथा फैकल्टी द्वारा ग्रुप फोटो के साथ शैक्षणिक औधौगिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

 

सतना की विंध्य बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण विंध्य बोर्ड के एमडी वाई बी दुबे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसमें उन्होंने सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं कंपनी के हर मशीनरी के बारे में समझाया तथा छात्रों ने यह भी देखा कि कैसे स्टीम टरबाइन से और सोलर पैनल से विद्युत उत्पादन की जाती है।

 

विजिट के अंत मे कम्पनी के एमडी ने छात्रों की जिज्ञासा को सुना और समाधान किया तथा सभी बच्चों को देश के निर्माण में योगदान देने तथा अपने माता-पिता को सम्मान दिलाने की शुभकामनाएं दी।

 

औद्योगिक भ्रमण में दीनदयाल आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री संजय दुबे ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रहा, वहां विद्युत उत्पादन को क्रम से छात्रों को दिखाया व समझाया गया। भ्रमण के माध्यम से छात्र वहां के कार्यप्रणाली को गहराई से समझे। सभी विद्यार्थी भ्रमण पश्चात् वहां मिली जानकारीयों से संतुष्ट हुए।

दीनदयाल प्राईवेट आई.टी.आई. प्रतिवर्ष अपने छात्रों को राज्य भर में क्रियाशील विभिन्न उघोगों का शैक्षणिक भ्रमण प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को कराती है ताकि विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी हो। शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण के दौरान दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र कोपा ट्रेड के प्रशिक्षक श्री छोटेलाल, इलैक्ट्रीशियन के ट्रैनर श्री अभिषेक चतुर्वेदी, फिटर के प्रशिक्षक श्री नारेन्द्र सिंह, श्री सुरेन्द्र कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button