लाॅकडाउन में बच्चों का शिक्षा की जिम्मेवारी निभाएं अभिभावक : इमरान अशरफ
बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
हज़ारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के कोनहारा कला स्थित संत मैरी पब्लिक स्कूल के निदेशक इमरान अशरफ ने संत मैरी पब्लिक स्कूल अभिभावक वाह्टसाॅप ग्रुप के माध्यम से आॅनलाइन बच्चों को शिक्षा देने की व्यवस्था शुरू की है। कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए पठन पाठन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
साथ ही विद्यालय निदेशक ने कहा कि वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकथाम के लिए सरकार ने लाॅकडाउन आदेश को तीन मई तक बढ़ाया है। वहीं बच्चों की शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार दृश्य श्रव्य माध्यम से शैक्षिक समस्या का समाधान आॅनलाइन किया जा रहा है। इसमें शिक्षा की जिम्मेवारी बच्चों के अभिभावकों को बनता है कि घर पर रहकर अपने बच्चों को पठन पाठन के लिए प्रेरित करें। साथ ही बच्चों का गाइड लाइन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अपने बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी आदेश का अनुपालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें।