Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

रामगढ़ के लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच हुई टक्कर में दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, कार में फंसे 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत l

रामगढ़

झारखंड : रामगढ़ बोकारो राजमार्ग NH-23 स्थित चितरपुर प्रखंड अंतर्गत लारी पनशाला पुल के पास बुधवार की सुबह कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण दुर्घटना में कार पर सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी और वैगनआर कार संख्या BR 01BD 6318 रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में फंसे पांचों लोगों की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस धूं-धूंकर जलने लगा। इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों ने भी सहयोग करने में जुटे l

Related Articles

Back to top button