Breaking Newsताजा खबरदुनियादेश

यूक्रेन को मिला अमेरिका और नाटो का साथ, जानें अपडेट

देश छोड़कर जाने को मजबूर नागरिक

संयुक्ता न्यूज डेस्क

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 12वां दिन है. दोनों देशों के बीच शांति का कोई आसार नहीं दिख रहा है. वहीं रूस ने यूक्रेन के 4 शहरों में सीजफायर का एलान कर दिया है. यूक्रेन से अब करीब 15 लाख नागरिक अपने मुल्क को त्याग चुके हैं. बता दें कि रूस यूक्रेन पर करीब 600 मिसाइलों से हमला कर दिया है. वहीं स्थिति में गंभीरता दिखाते हुए अमेरिका और नाटो के अन्‍य सदस्‍य देशों ने यूक्रेन को 17 हजार से ज्‍यादा एंटी टैंक वेपन दे चुके हैं.

वहीं अमेरिक के रक्षा विभाग से अहम जानकारी साझा की गई है कि यूक्रेन पर रूस अब तक 600 से ज्यादा  मिसाइल हमले कर चुका है. हमले के डर से नागरिक देश छोड़कर जाने को मजबूर हो चुके हैं. वहीं रूस ने यूक्रेन को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. यूक्रेन का खौफनाक मंजर 12वें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय एंबेसी ने वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए जी-जान एक कर दी है.

Related Articles

Back to top button