मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी में शनिवार को ओलंपिक दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया
मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी में शनिवार को ओलंपिक दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया
मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी में शनिवार को ओलंपिक दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: टुंडी रोड के जमबाद में संचालित मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी में शनिवार को ओलंपिक दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने एमएनवीए में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से परिचय प्राप्त किया।
जिसके बाद बच्चों द्वारा खेले गए मैच शो का आनंद लिया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार ने बताया कि मुझे इस परिसर में आकर काफी हर्ष हो रहा है गिरिडीह जैसे शहर में इतना बेहतरीन अकादमी का शुभारंभ होना हाथी गौरव की बात है उन्होंने बच्चों से कहा कि वह खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दें तभी खेल में आगे बढ़ सकते हैं उन्होंने कहा कि यह अकादमी के होनहार बच्चे बड़े स्तर पर मैच खेलकर जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन करेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मोंगिया ने प्रशिक्षु आईएएस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दिन अकादमी में पहुंचकर उन्होंने जो बच्चों को आशीर्वाद और सीख दी है इससे निश्चित ही बच्चों का हौसला अफजाई होगा। उन्होंने कहा कि इस अकादमी के बेहतरीन कोच के कारण आने वाले दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बच्चे उनका सपना पूरा करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्कर्ष कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया गया वही संस्था के सचिव जयद्विप सरकार को वॉलीबॉल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सौर एवं मोंगिया गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बताया गया कि इस कार्यक्रम में 14 बच्चों के बीच एडमिशन कार्ड डिसटीब्यूट किया गया। आरंभिक वर्ष में इस अकादमी के तीन उभरते प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ी ने विगत दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग राज्यों से चयनित होकर एक अद्भुत मिसाल काम किया है।
मौके पर डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया बलविंदर सिंह मोंगिया नागेंद्र कुमार राकेश कुमार अभय कुमार सनी शर्मा आदिल सिद्दीकी और रोटरी क्लब के कई लोग मौजूद थे।