मुखिया समेत दो अन्य लोगों पर बलात्कार का आरोप, सहमी महिला ने की ऑनलाइन आवेदन
कोडरमा
कोडरमा :- कोडरमा जिला अंतर्गत पिपराडीह गांव में मुखिया समेत दो लोगों पर तलाकशुदा महिला को बलात्कार कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता ऑनलाइन के माध्यम से तिलैया डेम थाना में आवेदन देते हुए लिखी है कि मेरे पति मोहम्मद सद्दाम अंसारी पिता ऐनुल अंसारी पिपराडीह द्वारा कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर तलाक दे दिया था। जब मैं इसका विरोध की तो वह मुझे घर से निकाल दिया और धमकी देकर कहा कि इस इलाके में अगर तुम नहीं दिखेगी तो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है। मैं अपने न्याय के लिए अपने ससुराल के बगल में किराया लेकर एक घर में रहने लगी। दिनांक 13 /09/ 2021 को मैं घर के पीछे तालाब के समीप लगभग रात्रि 11:00 बजे शौच के लिए गई तो तीन युवक मुझे अकेला पाकर मुझे धर दबोचा और चाकू दिखाकर बारी-बारी से मुझे बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी भी देने लगा। किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर जैसे-तैसे अपने घर की ओर आने लगी सामने लाइट में आने के बाद में तीनों युवक को पहचान ली। तीनों युवक में पहला युवक शमशेर आलम पिता अब्दुल अंसारी ग्राम पेटला थाना चौपारण जो मेरे पति का मामा है। दूसरा युवक धीरज रजक पिता प्रसादी रजक जो पिपराडीह पंचायत का मुखिया है। एवं तीसरा युवक गुलफान अंसारी जो मेरे पति का छोटा भाई है। पिडिता फातमा खातून ने कही के घटना के बाद मैं काफी सहमी हुई थी। इसी कारण में तिलैया डैम थाना के नाम ऑनलाइन आवेदन दिया। उन्होंने गुहार लगाई कि मुझे न्याय दिलाने की कृपा की जाए। अब सवाल उठता है कि अगर जनप्रतिनिधि ही भक्षक हो जाए तो जनता कितनी सुरक्षित महसूस करेगी।