मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को हज़ारीबाग साईं परिवार के द्वारा किया गया भण्डारा का आयोजन
दही-चूड़ा-तिलकुट-हलवा-पूड़ी-खिचड़ी का बाबा को भोग लगाकर हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को हज़ारीबाग साईं परिवार के द्वारा किया गया भण्डारा का आयोजन
दही-चूड़ा-तिलकुट-हलवा-पूड़ी-खिचड़ी का बाबा को भोग लगाकर हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
हलवा खिचड़ी के साथ- साथ बाबा को चूड़ा-तिलकुट का भोग लगाकर किया गया भण्डारा कार्यक्रम
महिलाएं आगे बढ़-चढ़ कर इस वर्ष बाबा के भण्डारा के कार्यक्रम में किया प्रसाद वितरण
हज़ारीबाग:– हज़ारीबाग साईं परिवार निबंधन संख्या 8188 के द्वारा साईं मंदिर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर साईं भण्डारा का कार्यक्रम कराया गया। साईं परिवार हज़ारीबाग के तत्वावधान में रविवार को अहले सुबह 5 बजे काकड़ आरती और बाबा के भव्य अभिषेक के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। इंद्रपुरी स्तिथ छठ तालाब के बगल में स्तिथ साईं मंदिर के परिसर में मकर संक्रांति के शुभावसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन हज़ारीबाग साईं परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा बड़े ही धूम धाम से किया गया। साईं बाबा के सुबह के आरती के बाद में साईं मंदिर के परिसर में ही विशाल भण्डारा का कार्यक्रम कराया गया। यह आयोजन साई परिवार हज़ारीबाग क्रमांक संख्या 8188 के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है। भण्डारा कार्यक्रम में हलवा और खिचड़ी के साथ बाबा को दही , चूड़ा, तिलकुट का भोग लगाकर हज़ारों भक्तों के बीच में वितरित किया गया। रविवार की सुबह में ही साईंनाथ को पंचामृत, दूध, दही, घी, मक्खन और गंगा जल से पवित्र स्नान करा कर बाबा का अभिषेक और श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
श्रद्धालुओं के बीच में साईं परिवार हज़ारीबाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा हलवा, खिचड़ी, चूड़ा, तिलकुट का लंगर लगाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के पूजा अर्चना के बाद भोग प्रसाद का ग्रहण किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी हज़ारीबाग साईं परिवार निबंधन संख्या 8188 का सहयोग प्रार्थनीय है । जिसमें की मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल,प्रदीप मालाकार, मनीष चौरसिया, संजय कुमार, मनोज सिन्हा, संजय कश्यप, सुनील कुमार गुप्ता,कृष्णा पाण्डेय, बल्ली गुप्ता, सुशील जायसवाल, बबलू शर्मा, सरोज कुमार सिंह ,राकेश कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार, संजीव सिंह , छोटा सुनिल, सिमा कुमारी के साथ आनंद सिन्हा सहित समस्त लोग इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सहयोग करेंगे।