भाजपा नेता केदार साव ने गरीब असहाय लोगों के बीच बांटी खाद्य सामग्री .
खबर 24 न्यूज , संवाददाता: ईश्वर यादव ।
हज़ारीबाग,बरकट्ठा : प्रखंड में लाॅकडाउन को लेकर लोगों को खाने पीने कि समस्या उत्पन्न होने लगी है। वहीं समाज सेवी, प्रशासनिक अधिकारी,व जनप्रतिनिधियों ने समाज में प्रत्येक गरीब असहाय लोगों को मददगार साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में जिप परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा नेता केदार साव ने लॉक डाउन में असहाय तथा गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री आलु, आटा,दाल,तेल आदि देकर कल्याण कार्य करने की भरसक प्रयास कर रहे हैं। लाॅकडाऊन के कारण कुछ लोगो को खाने के लाले पड़ गए हैं। इस बीच भाजपा नेता केदार साव ने कहा आप सबके बीच में भी कोई ऐसी गरीब लोग हो जिसे खाने के लिए अनाज नहीं हो, तो मुझे जरूर बताएं मैं पूरी प्रयास करूंगा कि, गरीबों के मदद में कोई कसर नहीं रह जाए। कोई गरीब असहाय जरुरतमंद मजदूर भुखा नहीं रहे। वितरण में समाजसेवी दीपक सोनी , पंकज मद्धेशिया ,मनोज विश्वकर्मा ,साहू समाज अध्यक्ष शंकर साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।