बी एन एस डी ए वी के छात्रों ने नीट परीक्षा में लहराया परचम……
प्रधानाचार्य ने सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित
बी एन एस डी ए वी के छात्रों ने नीट परीक्षा में लहराया परचम……
प्रधानाचार्य ने सफल हुए छात्रों को किया सम्मानित
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए देशभर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2022 में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिला एवं राज्य का गौरव बढ़ाया है। इस परीक्षा में विद्यालय के छात्र हर्षवर्धन जैन ने 655 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंकिंग में 3423 वां स्थान प्राप्त किया। अर्चित शिवानी ने 645 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग में 5338 वां स्थान प्राप्त किया। इसी परीक्षा में रितिक कुमार ने 541 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग में अपनी जगह सुनिश्चित की। उनकी इस सफलता से विद्यालय परिवार काफी खुश है। तीनों छात्रों का विद्यालय में गर्मजोशी से
स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन एच डॉ पी हाजरा ने सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में एक मानी जाती है। कोई भी व्यक्ति कड़ी मेहनत लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ऐसा हमारे विद्यालय के छात्रों ने सिद्ध करके दिखाया मैं पुनः उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वही सफल हुए छात्रों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। वही अभिभावक ने भी अपनी खुशियां जाहिर किए।