Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदिल्लीदुनियादेशहेल्थ

बारीकोला झोंझी सीमा क्षेत्र में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई को लेकर वनपाल को पत्र

वनों की कटाई में वन समिति के अध्यक्ष पर लगा आरोप

बारीकोला झोंझी सीमा क्षेत्र में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई को लेकर वनपाल को पत्र
—————————————
वनों की कटाई में वन समिति के अध्यक्ष पर लगा आरोप
—————————————


हजारीबाग : हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल अधीन कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के बारीकोला झोंझी सीमा क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर करीब दस एकड़ वनभमि को मैदान में तब्दील कर दिया गया है। वन सुरक्षा समिति व वन बचाव समिति द्वारा जांच पड़ताल किए जाने के बाद चिन्हित आरोपितों के विरूद्ध वन विभाग को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में डहुरी निवासी धनेश्वर उरांव, मंटू उरांव, किशुवा उरांव, रामा उरांव व नरेश उरांव पर त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। पत्र में वन सुरक्षा समिति व वन बचाव समिति के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष ननकू मुंडा को भी आरोपित बनाते हुए कहा है कि अध्यक्ष के मिलीभगत से अवैध जोत आबाद के मकसद से वनभूमि पर लगे करीब ढाई हजार जीवित पेड़ों की कटाई कर जंगलों को उजाड़ दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि उक्त पांचों आरोपितों से पूछताछ करने पर स्वीकार किया गया है कि पेड़ों की कटाई डहुरी सीमा क्षेत्र में किया गया है।

इधर ग्रामीणों व समिति सदस्यों का कहना है कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई बारीकोला झोंझी के वनभूमि पर किया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों व समिति के सदस्यों ने एक बैठक कर आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर वनपाल को लिखित सूचना देते हुए पत्र की प्रतिलिपि वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी व डीएफओ, पश्चिमी वन प्रमंडल हजारीबाग को प्रेषित किया है। आवेदन में ननकू मुंडा, बीरबल मुंडा, सुजय मुंडा, मुबारक अंसारी, गोविंद टोप्पो, भुवनेश्वर राणा, मो. हकीम, गणेश यादव, बिरसा मुंडा, सुखदेव मुंडा, मुंशी यादव, राजन राणा, गोसलू मुंडा, विजय मुंडा, कमल तिर्की, अमृत यादव, छोटन मुंडा, रतन उरांव, राजकुमार राणा, बेदो यादव, रहमत मियां सहित दर्जनों ग्रामीणों व समिति सदस्यों का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button
12:58