Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

बरकट्ठा में हाथियों ने मचाया उत्पात,फसलों को रौंदा मकानों को किया क्षतिग्रस्त —-

मुखिया ललिता देवी ने मुआवजे की मांग पदाधिकारियों से की ।

बरकट्ठा में हाथियों ने मचाया उत्पात,फसलों को रौंदा मकानों को किया क्षतिग्रस्त —-

 

मुखिया ललिता देवी ने मुआवजे की मांग पदाधिकारियों से की ।

संवाददाता:ईश्वर यादव

 बरकट्ठा: हाथियों का झुंड ने प्रखंड के पंचायत शिलाडीह के ललकीमाट्टी,बजुकोला एवं लगनवां गाँव मे बीती रात उत्पात मचाया।बताया गया कि उ0 प्राथमिक विद्यालय बजुकोला एवं उ0 मध्य विद्यालय लगनवां में एमडीएम के लिए रखे चावल को हाथियों ने खा गया।उ0 मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि स्कूल के कमरे का दरवाजा व खिड़की तोड़कर कर चार बोरा लगभग दो क्विंटल चावल हाथियों ने चट कर गए।साथ ही स्कूल के चार दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया।वहीं गांव के दर्जनों किसानों के खेत मे लगे मकई,मूंगफली,मूंग आदि फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।किसानों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है।दूसरी ओर गांव के ही मल्हार टोला में हाथियों ने कई घर क्षतिग्रस्त करते हुए घर मे रखें चावल, गेंहू व अनाज को चट कर गए।साथ ही घर के सामानों बर्तन वगैरह को नुकसान पहुंचाया।ग्रामीणों के अनुसार मल्हार टोला के अरुण मल्हार,रंजीत मल्हार,अशोक मल्हार,महादेव

मल्हार,पप्पू मल्हार,विजय मल्हार सुधीर मल्हार समेत सविंदर राणा के घर को क्षतिग्रस्त किया एवं घर मे रखे समान को नुकसान पहुंचाया।किसानों में सुरेंद्र राणा,परमेश्वर राणा,किशोर राणा,नागेश्वर राणा,बाबूलाल राणा,प्रयाग कामेश्वर महतो ,खूबलाल यादव शामिल है। जिनका फसल का नुकसान पहुंचाया गया।हाथियों के आतंक से ग्रामीण रातभर दहशत में रहे।वहीं वन विभाग के कर्मी एवं स्थानीय पुलिस समेत ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने में पूरी रात लगे रहे। वहीं पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने पीड़ित किसानों के लिए मुआवजे की मांग पदाधिकारियों से की है।

Related Articles

Back to top button