Breaking Newsझारखण्डहेल्थ

बरकट्ठा में दिब्यांग शिविर का आयोजन 7 को

बरकट्ठा में दिब्यांग शिविर का आयोजन 7 को

असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हज़ारीबाग के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में 7 फरवरी को दिब्यांग शिविर का आयोज़न किया जाएगा।यह जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ0 रजनीकांत व बीडीओ ने सयुंक्त रूप से दी। इस बाबत प्रपत्र जारी कर जानकारी दी गई कि दिब्यांग शिविर पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 4 बज़े तक आयोजित होगी।शिविर में अलग अलग चिकित्सकों द्वारा दिब्यांगता की जाँच की जाएगी।शिविर में डॉ0 रूपा घोष,डॉ0 दीपक कुमार,डॉ0मयंक प्रताप,डॉ0 उमेश प्रसाद व डॉ0 संजीव हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।वहीं चलकुशा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 फरवरी को दिब्यांग शिविर आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button