Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश
बरकट्ठा बाजार रोड से मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज…..
बरकट्ठा बाजार रोड से मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज.....
बरकट्ठा बाजार रोड से मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज…..
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा:-बरकट्ठा बाजार रोड़ से मोटरसाइकिल की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत मोटरसाइकिल मालिक अमित साव पिता नारायण साव ग्राम बेलकपी थाना गोरहर निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया हैं। जिसमें कहा है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अमित फुटवेयर दुकान के सामने आटा चक्की मिल के पास अपनी ग्लेम्बर मोटरसाइकिल नंबर जेएच 02 एएम 5359 खडा किये समान खरिदने गए। और जब वापस आया तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला।पीडित ने थाना में आवेदन दे कर खोजबीन की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।