बरकट्ठा :डिवाइन स्कूल में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस .
Brakatha/Ishwar YADAV
बरकट्ठा :डिवाइन स्कूल में मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस .
बरकट्ठा : गंगपाचो स्थित सीबीएसई से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा मातृ-पितृ दिवस मनाया गया।इसमें बच्चों ने अपने माता पिता के चरणों को धोकर पूजा की शुरुआत की।उसके बाद बच्चों ने अपने माता पिता की आरती लगाकर उनको तिलक लगाया।बच्चों ने अपने माता पिता को हाथ जोड़कर परिक्रमा भी की।इस अवसर पर बच्चे एवं उनके माता पिता काफी भावुक नज़र आये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक मधुसूदन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति आदर भाव रखने की भी नशीहत दी।विद्यालय निर्देशक आई पी भारती ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी संस्कृति व संस्कार से जुड़े रहना सीखना है।
विद्यालय अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने समाज में आदर भाव रखने की बात कही।वरिष्ठ शिक्षक ने भानु प्रताप सिंह ने महाभारत के प्रसंग के उदाहरण से बच्चों को प्रेरित किया।विद्यालय शिक्षक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय बच्चों को अच्छी शिक्षा व तालीम के साथ अच्छे संस्कार व तहजीब सिखाने हेतु प्रयासरत है।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षकों व शिक्षिकाओं ,अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।