बरकट्ठा के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत,शव पहुंचते पसरा गाँव में मातम .
बरकट्ठा /संवाददाता /ईश्वर यादव
बरकट्ठा के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत,शव पहुंचते पसरा गाँव में मातम .
बरकट्ठा :- प्रखंड अंतर्गत सलैया पंचायत के बरवां निवासी
गोपाल यादव पिता लाटो यादव की मौत रविवार को मुंबई में हो गई। मृतक मुंबई में टैक्सी ड्राइवर था।वह रविवार के सुुुबह अपने घर मोबाइल से बात कर रहा था। घर पर पत्नी की तबियत खराब होने की सुुुचना पाकर उसकी भी रात में तबियत बिगड़ जाने से लोगों ने केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सुबह पांच बजे के लगभग मृत्यु हो गई।झारखंडी एकता संघ के सहयोग से शव को गांव पहुंचाया गया। गोपाल यादव के पार्थिव शरीर गांव पहुुँचते ही उसकी बीमार पत्नी छोटे छोटे एक पुत्री दो पुत्र की बिलखते परिजन देख पुुुरे गांव में शोक का लहर दौड़ गया।
पुत्री किरण कुमारी ने बताया कि पिता से बात हुई थी घर आने के लिए भाड़ा तक रुपये कमाने के बाद घर चल आवेंगे और तुम्हारी माँ का इलाज अच्छी तरह से कर लेंगे।