Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चुना लगाने वाला दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

आईफोन समेत 7 महंगे मोबाइल फोन, 33 एटीएम कार्ड, 13 सिम कार्ड समेत 56 हजार रुपये नगद बरामद

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चुना लगाने वाला दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, आईफोन समेत 7 महंगे मोबाइल फोन, 33 एटीएम कार्ड, 13 सिम कार्ड समेत 56 हजार रुपये नगद बरामद

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चुना लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी महेंद्र मंडल और जमुआ थाना इलाके के चुंगलो निवासी हरिश कुमार शामिल है. इन शातिर साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक आईफोन समेत सात महंगे मोबाइल फोन, अलग – अलग बैंक के 33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार रुपये नगद समेत एक डायरी बरामद किया है जिसमें साइबर अपराध के जरिये ठगी किये गए रुपयों का लेखा – जोखा लिखा हुआ है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता में दी. बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पचंबा थाना थाना क्षेत्र के यामाहा शोरूम में एक साइबर अपराधी स्कुटी खरिदारी करने हेतु आया हुआ है. उक्त सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर पुनि अजय कुमार, पुअनि सुबल कुमार दे, पुनि गौरव कुमार, पुअनि सरोज कुमार मण्डल, सअनि, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ महतो, सौरभ सुमन, वासुदेव सिंह, आशुतोश कुमार रंजन एवं हवलदार सुरेश यादव के सहयोग से छापामारी करते हुए महेंद्र मंडल नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. महेंद्र मंडल की निशानदेही पर साइबर अपराध करने वाले इसके सहयोगी के विरूद्ध हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेतपुरी कॉलोनी में छापामारी किया गया जंहा से हरीश कुमार नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के चतरा बस स्टैंड मोड स्थित एक किराये के मकान में रह रहे

साइबर अपराधी के विरुद्ध छापामारी किया गया तो वंहा से तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु बैंक कर्मी बनकर लोगो को झांसे में लेकर ओटीपी/पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते है. इसके अलावे लडकी से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर लिंक भेज कर पैसा ठगी करते थे. मौके पर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button