प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने सरकार से स्कूल चालू करने की मांगा अनुमति।
प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने सरकार से स्कूल चालू करने की मांगा अनुमति।
प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने सरकार से स्कूल चालू करने की मांगा अनुमति।
संवाददाता – मुन्ना यादव
चलकुशा/हजारीबाग : राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने सभी कोटि के विद्यालय आंगनबाड़ी को छोड़कर नर्सरी से वर्ग आठ तक बंद करने का निर्देश दिया था। परंतु पिछले तीन-चार दिनों से बारिश होने से मौसम का मिजाज बदला तथा तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिला। जहां अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया था बारिश के बाद 32 से 34 तक आ पहुंचा है। गिरते तापमान को देखते हुए प्राइवेट स्कूल संगठन ने सरकार के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने कहा कि आने वाला 20 मई से तो गर्मी की छुट्टी मिलना तय है। लेकिन अगर अभी से विद्यालय को बंद करके रखा जाता है तो बच्चों के सिलेबस बहुत पीछे हो जाएंगे तथा इतनी लंबी छुट्टी होने पर बच्चों में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
लंबी छुट्टी होने से बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटकने लगता है तथा वह पढ़ने से कतराने लगते हैं। इसलिए सरकार को अपने स्वार्थ से परे सोच कर बच्चों की भविष्य के बारे में सोचना चाहिए तथा कम से कम 6 :30 AM से 9:30 AM तक का क्लास चलाने की अनुमति देनी चाहिए ।