पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन
कॉलेज टॉपर रहे मो0 शहनवाज, सुजित दास व सुरज चौधरी को किया गया सम्मानित
पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन
सत्र 2022-24 के सफल प्रशिक्षुओं को मिला सर्टिफिकेट, अतिथियों ने की प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कमाना
कॉलेज टॉपर रहे मो0 शहनवाज, सुजित दास व सुरज चौधरी को किया गया सम्मानित
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में डीजीइटी दिल्ली के निर्देशानुसार शनिवार को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2022-24 के सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार आलोक रंजन, संस्थान के संस्थापक राजेंद्र वर्मा, अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य चन्दन सिन्हा व बीसी अजय कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही सत्र 2022-24 में 94 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर कॉलेज टॉपर रहे मो0 शहनवाज आलम, सुजित कुमार दास व सुरज कुमार चौधरी को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा व रूपेश चौधरी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही संस्थान के द्वारा स्किल के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराए जाने की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने कहा कि ह काफी महत्वपूर्ण क्षण है, छात्र मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसी का आज प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। कहा कि इस प्रमाण पत्र के बदौलत सभी छात्र अपने भविष्य का संवार सकते है।
मौके पर संस्थान के डायरेक्टर रिंकेश कुमार ने बताया कि सत्र 2022-24 में शत प्रतिशत रिजल्ट देने के साथ ही सबसे अधिक 94.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जो सिर्फ संस्थान से जुड़े प्रशिक्षकांे के मेहनत और छात्रों के लगन से ही संभव हो पाया है। कहा कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को कई कंपनियों में प्लेसमेंट कराया गया है। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर जावेद अख्तर, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, प्रशिक्षक रूपेश चौधरी, संतोष कुमार राणा, महेश महतो, हसन तोहिद, उज्जवल गुप्ता, फिरोज अख्तर, संतोष पासवान सहित अन्य प्रशिक्षक व छात्र मौजूद थे।