Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

पलामू – छठ में सजेगा कोयल रिवर फ्रंट.. प्रथम महापौर

गंगा आरती, छठ गीत एवं रंग-बिरंगे लाइट चेंबर के सौजन्य से

पलामू – छठ में सजेगा कोयल रिवर फ्रंट.. प्रथम महापौर

गंगा आरती, छठ गीत एवं रंग-बिरंगे लाइट चेंबर के सौजन्य से

पलामू: प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने हिंदुओं का महापर्व छठ हेतु कई घाटो का निरीक्षण करते हुए कहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निगम क्षेत्र के हर छठ घाटो की सफाई में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । इसका मॉनिटरिंग मैं और मेरी टीम खुद करेंगी । प्रथम महापौर ने कहा जहां-जहां घाटों में सफाई की आवश्यकता है मुझे या मेरे प्रतिनिधि को छठ घाटों की सफाई देख रही संस्था पूर्व में ही सूचित करें जिसे निगम या मेरे निजी खर्च से सफाई कराई जाएगी । आज प्रथम महापौर ने अपने निजी खर्च से जेसीबी लगाते हुए निगम क्षेत्र की प्रमुख घाट कोयल रिवर फ्रंट की सफाई का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया और कहा इस वर्ष निगम द्वारा निर्मित एवं झारखंड का चर्चित कोयल रिवर फ्रंट पर पहला छठ पूजा होगा। जिसका शुभारंभ पलामू चैंबर परिवार के सौजन्य से मेरे देखरेख में कोयल रिवर फ्रंट मैं निर्मित गंगा आरती मंच पर भव्य गंगा आरती एवं भजन से किया जाएगा । घाटों को रंग-बिरंगे लाइटों से सजाई जाएगी और सफाई की विशेष व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा ।

प्रथम महापौर ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे परिवार के सौजन्य एवं चेंबर की देखरेख में शिवाजी मैदान और इस वर्ष से चैनपुर सूर्य मंदिर प्रांगण मैं वैसे माता, बहने जो पैसे के अभाव में छठ नहीं कर पाती के लिए निशुल्क सूप, नारियल ,पूजा सामग्री और गुड़ का वितरण किया जाएगा । प्रथम महापौर ने शिवाला घाट स्थित बट पूजा चबूतरा निर्वाण का कार्य प्रारंभ कराया l

Related Articles

Back to top button